Understanding GST : The Humorous Way

Understanding GST : The Humorous Way




Loading

Understanding GST :

The Humorous Way

सोचो की आप एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पोस्टपेड प्लानमें पंजीकृत हो।
अगर आपके फोन पे किसी व्यक्तिका इनकमिंग कॉल आता है, और उस कॉल करनेवाले व्यक्तिने उसका बिल नहीं भरा होगा तो ऐसे इनकमिंग कॉलका चार्ज आपके बिल में जोड़ दिया जाएगा।
This is Section 16(2)(c) and 41(2) of #GST
 कोई व्यक्ति आपको 11 तारीख के बाद इनकमिंग कॉल करना चाहेगा तो उसका कॉल आप इस महीनेमें रिसीव नहीं कर पाओगे। वो कॉल आपको अगले महीने ही रिसीव करना अलाउड होगा।
This is Section 16(2)(aa) of #GS
 आपका बिल हर महीने ही 11 तारीख को आता है और वह 20 तारीख तक भरना होता है। अगर आप 20 तारीख तक बिल का भुगतान नहीं करेंगे या कम भुगतान करेंगे तो आपकी आउटगोइंग कॉल्स बंध कर दी जाएगी। सिर्फ इनकमिंग कॉल्स रिसीव हो पाएगी।
This is Rule 21A of #GST
 कंपनी के कुछ सब्सक्राइबरो को कंपनी ने किसी कारण से ब्लॉक/रिस्ट्रिक्ट किया होगा, आप उनसे कभी इनकमिंग कॉल रिसिव नहीं कर पाएंगे।
This is Section 16(2)(ba) and 38(2)(b) of #GST
 ये टेलीकॉम कंपनी कभी भी आपको बोल सकेंगी की आपके बिल का भुगतान आपको नगद राशि से ही करना होगा। चेक / ड्राफ्ट / क्रेडिट कार्ड इत्यादि से भुगतान बिल का भुगतान अलाउड नहीं होगा ।
This is Rule 86B and Section 49(12) of #GST
 अगर आपका बिल गलती से 1,000 की जगह गलतीसे 1,00,000 का जनरेट हो गया हो, फिर भी आपको उस बिल का पूरा ही भुगतान करना पड़ेगा ।
This is Explanation to Section 75(12) of #GST




Menu