करदाताओं का पैन से आधार जोड़ना अनिवार्य.

करदाताओं का पैन से आधार जोड़ना अनिवार्य.




Loading

करदाताओं का पैन से आधार जोड़ना अनिवार्य

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जोर दे कर कहा है की जो लोग आयकर रिटर्न कर रहे है उनके लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना “अनिवार्य” है | इस काम को ३१ मार्च तक पूरा किया जाना है|

सीबीडीटी ने जारी एक परामर्श पत्र में कहा, की पिछले साल सितम्बर में उच्चतम न्यायलय ने अपने आदेश में आधार की संविधानिकता मान्यता को बरक़रार रखा था | इसी क्रम से आयकर कानून १९६१ की धारा एए की तहत सीबीडीटी की द्वारा ३० जून २०१८ की जारी आदेश मान्य हो जाता है इसके अनुसार आयकर रिटर्न करने वालो को ३१ मार्च २०१९ के पहले पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य है.

सुप्रीम कोर्ट ने ६ फरवरी को अपने आदेश में पुष्टि की आईटीआर दाखिल करने वालो के लिए पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य है.

सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा यहाँ निर्णय दिल्ली उच्च न्यायलय के खिलाफ केंद्र की याचिका पर दिया है. दिल्ली उच्च न्यायलय ने अपने आदेशो में दो लोगो को उनका २०१८-१९ का आयकर रिटर्न पैन से आधार को जोड़े बिना दखल करने की अनुमति दे दी थी

 

Related: Procedure to link PAN To Adhaar




Menu